Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बेरिकेटिंग तोड़ कर आंदोलनकारी पहुंचे स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक पर बैठकर दिया धरना,

Author Image
Written by
Bureau Report

विधायक रोशन लाल चौधरी नैतिक समर्थन करते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठकर किया आंदोलन

  • जिला पुलिस बल, आरपीएफ, रेल पुलिस, आईआरबी, आरपीएसएफ, दंगा रोधी दल, टैयर गैस वाहन के व्यवस्था होने के बाद भी आंदोलनकारी पहुंचे स्टेशन परिसर

बरकाकाना (रामगढ़) कुड़मी समाज को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर रेल टेका डहर छेका अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को कुडमी समाज के लोग बरकाकाना स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक में बैठकर एक दिवसीय धरना दिया। रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को रोके जाने को लेकर बरकाकाना आरपीएफ, रेल थाना, बरकाकाना ओपी के साथ जिला पुलिस द्वारा टियर गैस वाहन, दंगा रोधी दल, जैप, आईआरबी के जवानों के साथ महिला पुलिस तैनात रहा। रेल टेका डहर छेका में शामिल होने वाले लोगों को रोके जाने को लेकर जिला पुलिस बल द्वारा स्टेशन रोड में बेरीटेकिंग की गई थी। आंदोलन में शामिल होने आई लोगों को जब जिला पुलिस आरपीएफ व अन्य सत्र बल द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया। आंदोलनकारी द्वारा वेरीटेकिंग को तोड़कर स्टेशन परिसर में पहुंच गया। जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल टेका डहर छेका का आंदोलन किया गया। इस दौरा आंदोलन कार्यों द्वारा पुलिस प्रशासन होश में आओ, कुडमी जाति को एसटी में शामिल करो जैसे नारा लगाया गया।

वेरीटेकिंग तोड़कर स्टेशन में प्रवेश किया आंदोलनकारी

आंदोलनकारी को स्टेशन परिसर में पहुंचने से रोके जाने को लेकर रामगढ़ पुलिस द्वारा लगाए गए लगाए गए बेरी टेकिंग को तोड़कर आंदोलनकारी स्टेशन में पहुंचकर रेलवे ट्रैक में बैठ गया। जबकि जिला पुलिस द्वारा स्टेशन परिसर में आने वाले सभी रास्ता में बेरीटेकिंग कर दी गई थी। इसके बावजूद आंदोलनकारी स्टेशन परिसर में पहुंचने में कामयाब रहा।

Advertisement Box

 

बाधित रहा रेल परिचालन

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के विभिन्न स्थानों में आंदोलनकारी द्वारा रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन किए जाने से रेल परिचालन बाधित रहा। इस दौरान हटिया जम्मू तवी एक्सप्रेस को पूरी स्टेशन से दिशा परिवर्तन का चलाया गया। जबकि पटना से चलकर बरकाकाना पहुंचने वाले पलामू एक्सप्रेस को टोरी में ही रोक दिया गया। बरकाकाना से खुलने वाली बीडीएम सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया।

रेल रोको आंदोलन से रेलवे को हुआ लाखों का नुकसान

कुड़मी जाति को एसटी में शामिल किए जाने को लेकर रेल रोको आंदोलन से रेलवे को लाखों का नुकसान होने का बात कहा गया। बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली द्वारा बताया गया कि आंदोलनकारी द्वारा रेलवे ट्रैक में बैठकर आंदोलन किए जाने से सवारी गाड़ी, एक्सप्रेस व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से रेलवे के लाखों का नुकसान हुआ है।

बरकाकाना स्टेशन में उमड़ा जन सैलाब


कुड़मी समाज को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर रेल टेका डहर छेका अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला के विभिन्न क्षेत्रों से महिला व पुरुष आंदोलनकारियो का जनसैलाब बरकाकाना स्टेशन परिसर में उमड पड़ा। स्टेशन पर आंदोलनकारी द्वारा कुडमी जाति को एचडी में शामिल किए जाने के मांग को दोहराया गया। आंदोलनकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन के प्लेटफार्म संख्या 2, 3 व 4 नंबर प्लेटफार्म पर ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर झूमर खेला गया।

                   रेलवे ट्रैक पर बैठा बड़कागांव विधायक

कुर्मी जाति को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने के आंदोलन में नैतिक समर्थन देते हुए आंदोलनकारी के संग रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन का समर्थन किया गया। बड़कागांव विधायक द्वारा बताया गया कि पूर्व से ही कुंडली एसटी के दायरे में है। सरकारी भूलवश कुडमी जाति को एसटी सूची से हटा दिया गया है। कुडमी जाति को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर विधानसभा से लेकर संसद तक कुंडली समाज के विधायक व सांसद द्वारा जोरदार तरीके से कुंडली को एसटी वर्ग में शामिल किए जाने का मांग किया जाएगा।

थाना के प्रभारी पहुंचा आंदोलन स्थल

कुर्मी समाज के लोगों द्वारा रामगढ़ जिला के बरकाकाना स्टेशन को आंदोलन स्थल बनाया गया। आंदोलनकारी की उमड़ती जनसैलाब को देखते हुए विधि व्यवस्था कायम के जाने को लेकर पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भदानी नगर ओपी प्रभारी अख्तर अली अपने सशस्त्र बलों के साथ उपस्थित रहे। वही रेल थाना प्रभारी, आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक टीएस अहमद, केपी मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बीएनएस के धारा 163 का हुआ खुलकर उल्लंघन

कुर्मी समाज द्वारा आहुत रेल टेका डहर छेका आंदोलन से विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए। रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी द्वारा बीएनएस धारा 163 लागू की गई थी। ताकि विधि व्यवस्था बना रहे। इसके साथ ही आंदोलनकारी को स्टेशन परिसर में जाने से रोका जा सके। आंदोलनकारी द्वारा बीएनएस के धारा 163 लागू होने के बावजूद सैकड़ो की संख्या में आंदोलनकारी की जत्था स्टेशन परिसर में पहुंचकर बीएनएस धारा 163 का जमकर धज्जियां उड़ाई गई। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों द्वारा मुक दर्शक बना रहा।
रेल यात्री रहे हलकान
कुडमी समाज द्वारा रेल टेका दहर छेका आंदोलन किए जाने की जानकारी रेल यात्रियों को नहीं होने के कारण विभिन्न स्थानों पर जाने वाले रेल यात्री बरकाकाना स्टेशन पर पहुंचकर फाल्कन होते देखा गया। आंदोलन से संबंधित रेल प्रशासन द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाने के कारण रेल यात्री अपने बच्चों के साथ इधर-उधर भटकता रहा।

जिले  के विष्णुगढ़ प्रखंड के कुछ सुदूरवर्ती आदिवासी गांव आज भी विकास से कोसों दूर
आज फोकस में

जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के कुछ सुदूरवर्ती आदिवासी गांव आज भी विकास से कोसों दूर

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल
आज फोकस में

“रहीम चाचा अब अरब सागर में मिलेंगे ” पाकिस्तान को बाढ़ में बहाने का खान सर का यह आइडिया सोशल मीडिया पर वायरल

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया
आज फोकस में

बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु नदी और भारत को लेकर दिए गए बयान पर भारत के केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी प्रतिक्रिया

पहलगाम अतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौर से पूर्व बिहार में जारी किया गया हाई अलर्ट
आज फोकस में

पहलगाम अतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौर से पूर्व बिहार में जारी किया गया हाई अलर्ट

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रूस जाएंगे अजीत डोभाल, S400 को लेकर होगी जरूरी मीटिंग; जानिए कितना अहम है दौरा
आज फोकस में

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रूस जाएंगे अजीत डोभाल, S400 को लेकर होगी जरूरी मीटिंग; जानिए कितना अहम है दौरा

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp