हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी निमित्त आज दुलमी प्रखंड के दुलमी बाजार टांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच का शुभारंभ किया गया। दुलमी में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष, अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल व रामगढ़ विधानसभा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया। राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के खिलाड़ियों को नशा को छोड़ने एवं नशामुक्त के लिए शपथ दिलाया गया।आज खेले गए मैचों में माथागोड़ा बनाम कारचे में माथागोड़ा की टीम, 5-2 से विजयी रही। दुलमी बनाम पोटमदगा मैच में दुलमी 4-2 से विजयी रही और बयांग बनाम पुगडीह मैच में बयांग 1-0 से विजयी रही। मौके पर उपस्थित अमर कुमार बावरी ने कहा कि “मैं इस सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के लिए सांसद मनीष जायसवाल जी को बधाई देता हूँ। खेल हमारे युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह उन्हें अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुण सिखाता है। मैं सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने और नशा मुक्त जीवन जीने का आह्वान करता हूँ।”
वही रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि “सांसद खेल महोत्सव एक अच्छी पहल है जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करती है। यह युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे इस मंच का भरपूर लाभ उठाएँगे।”इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, दुलमी मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार, दुलमी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि बिक्की कुमार महतो, वरिष्ठ भाजपा नेता दुलमी इंद्रदेव साव, गोपाल प्रसाद, जनार्दन पांडे, इचातु मुखिया परमेश्वर पटेल, नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष मच्छेंद्र कुमार, सचिव रंजीत नायक, प्रशांत सिंहा, श्यामकिशोर कुमार, किस्तों करमाली, कामेश्वर मानकी, बाल्मीकि पहान, डब्लू कुमार, धोनी कुमार, नंदकिशोर भगत, सहित हजारों की संख्या में खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे ।








